Thursday, June 25, 2009

क्या भगवन रक्षा करते है ?

दुनिया के सभी धर्मो की एक मान्यता है कि उनका भगवान या अल्लाह या अन्य धर्मो में जो भी कहा जाता है वहउनकी रक्षा करता है वह उनकी सभी तरह से रक्षा करताहै चाहे वह सेहत से हो पैसे से हो या अन्य कैसी भी हो सभी से उनकी रक्षा करता है केवल unhi की रक्षा करता है जो उसके भगतहै जब किसी गोद या अल्लाह या किसी भगवन का कोई विशेष पूजा की जाती है बहुत लोग एक साथ आते है इससे धर्म को बहुत फायदा मिलता है यह हर वर्ष किया जाता है अपनी रक्षा के लिए भगत बहुत पूजा करते है
अब एक बात आती है जब भी कोई बड़ी पूजा होती है बहुत आदमी मर जाते है या दुश्मन मार देता है जब भगवान रक्षा करते है वह कैसे मार दिए जाते है भगत की रक्षा भगवान नही आदमी करते है कईधार्मिक स्थानों पर भगदर हो जाती वहा भगत मर जाते है घायल हो जाते है उनकी सहायता भगवन नही इन्सान ही करता है यह बात धर्म स्थल की ही नही पुरे संसार की है जब भी इन्सान पर विपति आई है इन्सान ने ही सहारा दिया है भगवन किसी को हाथ में डंडा देने या दवाई देने कभी नही आए / दूसरा पहलू ये है कि किसी भी देश में हो कोई भी धर्म हो / धर्म के काम के लिए सेना का आदमी क्यो लिया जाता हैमैकिसी के त्यौहार का नाम नही लेना चाहता । बसअपने या अपने किसी न किसी नजदीक किसी धर्म को देख लेना / आज के दोर में आतंक वादी किसी को भी निशाना बना सकते है उनके लिए सेना क्यो? भगवन क्यो नही/ क्या आपके भगवान रक्षा नही करते या आपको लगता है वह हमारी रक्षा नही कर सकते इस लिए सेना को खड़ा किया जाता है / कितनी छोटी सोच है आपकी भगती में अपने सवर्ग के लिए किसी जवान को बलि चडा देते हो किसी के सुख से आपको कोई अर्थ नही / यह स्वार्थ है भगती नही अगर आपका भगवन अल्लाह या मसीही आपकी रख्सा करता है तो किसी क्यो मरतु देते हो /सच तो ये है कि आप कि जान किसी इन्सान ने ही bachai /क्या भगवन ने baachai / आप kaise kh kahte ho bhagwan hamari rkhsa karte hai /
आप सभी धर्म भगत बताये क्या भगवान आप की रक्षा करते है आप किसी भी धर्म से क्यो न हो / पड़ कर जवाब जरूर लिखे / अपना इ-मेल पता भी दे सकते है ताकि मेआप से सीधा सम्पर्क कर सकू /

धन्यावाद ,