Thursday, November 29, 2012

bhagwan kirpa bechte hai

आज समाज में  धर्म गुरु कहने वाले है बहुत आदमी मिल जायेगे / वह अपने अपने तरीके से अपने अपने भगवन का परचार  करते है और दावा करते है की वही सबसे जयादा जानते है वही सबसे विद्वान् है  उन्हों  ने ही भगवन सबसे जायदा भगती  की है वह भगवन से सीधा संपर्क रखते है / भगवान उनकी भगती से खुश है इस लिए उन्होंने मुझ किरपा की है कि  मै समाज की सेवा करू और भगवन की दी किरपा से समाज का उदार करू / बस वह सभी के दुःख दूर करते है / उस उदार के बदले लोगो से धन लेते है / अब समझे भगवन ने किरपा दी धर्म गुरु को और गुरु ने दी समाज को और बदले में लिया धन / धर्म गुरु भगवान के संपर्क में है तो जरुरी है कमिशन की बात जरुर होती होगी / दूसरी बात किसी धर्म स्थान पर अपने दर्सन के भगवान अमीर गरीब या पैसे के हिसाब से दर्सन देते है कोई कम पैसे  की पूजा कोई जयादा पैसे की पूजा / जैसी पूजा वैसा ही लाभ / इस बात से पता चलता है की भगवान किरपा बेचते है / टिपणी दे /

 

 

Gandhi ji ko kangrece ne mara

             गाँधी जी को भारत में रास्ट्र पिता कहा जाता है यह कहना गलत नहीं है क्योकि भारत को आज़ाद करने में उनका बहुत ही बड़ा योगदान है  उन्होंने ने हर जन के मन को आज़ादी के लिए जगाया / वह  जानते थे  मन जागने  पर सफलता जरुर  है इस लिए मन जगाया और भारत को आज़ाद कराया / परन्तु 1948 में नाथू राम की गोली से उनकी मोंत हो गई / मोंत  का आना हर जीवन के लिए जरुरी है और महान  आत्मा इस पारकर की मोंत से नहीं मरते / मोंत तो वो होती है यदि मरने के बाद कोए याद ना  करे / यह काम  कांग्रेस ने किया है क्योकि यह पार्टी आज तक भेट पर राज करती आई है और इस पार्टी ने गाँधी जी को भुला दिया / उनके बारे में कोई भी जानकारी सकूलो में नहीं लगाई / उनका दर्सन कही नहीं पदाया  जाता / बस नोट पर फोटो है / समाज का भूल जाना ही मोंत है  यहे काम कांग्रेस ने किया है / इस लिया गांघी जी की मोंत नाथू राम ने नहीं कांग्रेस पार्टी की है / आप पड कर टिपणी जरुर लिखे /