Tuesday, May 24, 2011

भगवन,अल्लाह, गोड किसके?

मै भगवन , अल्लाह,गोड के लिए भगवन लिखुगा / सभी धर्म भगवन को एक मानते है सभी कहते है कि विश्व का मालिक एक है परन्तु जब भगवन पर अंगुली उठता है तो हिन्दू लड़ते है इस पारकर अल्लाह पर मुसमान गोड पर ईसाई लड़ते है अगर दुसरे को कहे तो सभी चुप रहते है सभी धर्म अपने भगवन को अपनी प्रोपर्टी समझते है कहते है इसे गलत मत कहना यह हमरा भगवन है किसी के भगवन को गलत कह दिया तो वह बवाल कर देते है अपने आप को ही भगवन का पुत्र मानते है अन्य धर्म वाले को नहीं/ बताओ जो मान्यताओ में बंधा है वह भगवन हो सकता है यदि भगवन एक है तो हम हिन्दू , मुस्लिम या ईसाई क्यों है ? क्या ऊपर अलग अलग भगवान है ? धर्म को माने वाले व् धर्म गुरु जरुर टिपण्णी दे अन्यथा आज से धर्म के नाम का आडम्बर छोड़ दे / टिपण्णी जरुर दे /

Monday, May 16, 2011

एलोपैथी हटाओ बाबा पैथी लाओ

आज मानव को अनेको पारकर की बिमारिओ ने जकड रखा है उसके लिए अनेको हॉस्पिटल है और सरकार मानव को बीमारी से बचने के लिए अरबो रुपया खर्च करती है इस कारण आज मानव अनेको बिमारिओ ले मुक्त हो गया है और आप सभी जानते है कि एलोपैथ का हमारे जीवन में कितना महत्व है परन्तु आज के साइंस के युग में बाबा पैथी भी है जिसमे बाबा बिना दवाई के इलाज करते है जो आदमी इस में विस्वास रखते है बताए की यह पैथी ठीक है या गलत है जो बाबा पैथी को मानते है वह इसे सरू करते ही अलोपैथी की गोली छोड़ देता है / मेरी राय से सर्कार ने बाबा पैथी को लागु कर दे तो देश को कितना लाभ होगा अरबो पैसा बच जाएगा न हॉस्पिटल खोलने कि जरुरत बस हजारो का एक साथ इलाज हो जायेगा मंगाही कम हो जाएगी मुझे लगता है सरकार अंधी है जो एलोपेथ के नाम से आम आदमी को लूटे जारहे है बाबा पैथी एक गरीब समाज के लिए ठीक है / आप क्या कहते है टिपण्णी दे /