Tuesday, July 7, 2009

शराब पीना देश भगति है

जी आप ने शीर्षक ठीक पडा है इस बात में कोई शक नही क्योकि आपने शराबी का सामने का रूप देखा है आप कभी उसके पीछे के रूप पर नही गये हो न ही समझने की कोसिस किहे पहली बात तो ये की शराब नही ख़राब यह महा ओस्धि है जब कोई बीमार हो जाता है तो कहा जाता है की कोई दवा दारू दी के नही /इस बात का अर्थ है किsआरी दवाई एक तरफ और दारू एक तरफ /आप सभी जानते अनेको दवाई शराब ही होती है जो बहुत स्वस्थ लाभ करती है फर्क इतना है के वह जडीबुटी कि होती है यह चीनी जैसे पदार्थ से बनती है यह तो विज्ञानं भी कहता है भरब पिने हाजमा ठीक रहता है खून के दोरे में लाभ पहुचता है जिससे दिल का डोरा पड़ने कि कम संभवना रहती है इसके पिने नीद आती है मानसिक संतुलन ठीक रहता है लाभ तो और भी है बीएस इस बात से आप समझ ही गये होगे कि ये नाफ्त्र करने कि वस्तु नही है
शराब पीना देश भगति कैसे है आप सभी जानते है सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स शराब से ही मिलता है एक्स्सेज ड्यूटी शराब पर सबसे ज्यादा है पहला फायदा तो ये है जब सरकार के पास टेक्स ज्यादा जाएगा तो तो देस्ग कि उन्नति होगी नई नई तकनीक आए गी देश उन्नति करेगा सरकार सब सीडी देगी सामान सस्ता मिलेगा जिस सरकार के पास पैसा होता है वह संपन देश होता है और दुनिया में सर उठा कर चल सकते है अब तो आप मन ही गये होगे कि शराब पीना देश कि उन्नति में कितना बडा योगदान करता है /
देश भगत वह होता है जो देश केलिए अपनी जान देते है क्या शरब पि कर लोग नही मरते मगर मरने से पहले लड़ना पड़ता है क्या शारबी नही लड़ते अरे लड़ते तो है जिसे आप हुर्दंग कहते है वाही तो लडाई है पहले शरब पि कर देश को सीधा लाभ पहुचाया फ़िर दंगा किया /दंगे को सुलझाने को कितना बडा तंत्र खड़ा किया जिसमे अनेको कर्मचारी लगाये गये जिनकी रोजी रोटी चली/ जिसमे थोड़े पड़े से अधिक पड़े लोगो को सेवा करने का अवसर मिला /ये क्या देश सेवा नही है /
देश का सैनिक अपने बीबी बच्चो की प्रवाह नही करता देश के लिए जान देदेता है आप बताये क्या शराब पिने वाला करता है /नही करता ना / अपने धन को बाज़ार में रखता है कालाधन नही रखता ज्यादा धन बाज़ार में होगा देश खुशहाल होगा इस प्रकार हम कह सकते है शराब पिने वाला देश रीड मजबूत कर ता है इस लिए हमकह सकते है शराब पीना देश भगती है (व्यंग )